सिकंदरपुर (बलिया)। लोकहित अमर ज्योति सेवा समिति की एक बैठक लीलकर गांव के बिजलीपुर विद्यालय प्रांगण में हुई. जिसमें विभिन्न विषयों पर चर्चा कर अधिक से अधिक लोगों को लोकहित अमर ज्योति सेवा समिति से जुड़ने का अपील की गई.
समिति के प्रबंधक मिथिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि अब तक समीति में 100 से अधिक लोग सदस्य बन चुके हैं. बताया कि समिति किसी भी पार्टी को समर्थन नहीं करेगी जो विकास, सामाजिक उत्थान के लिए अग्रसरित होगा समिति उसी के साथ रहेगी. मदन पाठक, धर्मदास, बिरजू पांडेय आदि मौजूद रहे. संचालन सूर्यनाथ मिश्र ने किया.