अमन राज ने जेआरएफ की परीक्षा में आल इण्डिया रैंक में 39 वां स्थान पाकर जिले का नाम किया रौशन

बांसडीह, बलिया. बांसडीह नगर पंचायत के फुटानी चौक मुहल्ला निवासी अमन राज श्रीवास्तव ने जेआरएफ की परीक्षा में आल इण्डिया रैंक में 39 वां स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया है। नगर के समाजसेवी लल्लन लाल श्रीवास्तव के नाती व खरौनी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक नीना श्रीवास्तव के पुत्र हैं।

 

अमन ने 10 वीं व 12 वीं की परीक्षा सेंट जेवियर्स स्कूल बलिया तथा बीएससी की पढ़ाई दिल्ली विश्वविद्यालय के राजधानी कालेज से किया हैं। अमन ने एम एससी जेएस विश्वविद्यालय से किया हैं।

 

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

अमन दिल्ली में रहकर आईएएस परीक्षा की तैयारी कर रहें हैं। अमन के पिता अरविंद श्रीवास्तव एसलेएस आई टी आई बांसडीह के प्रबंधक है। अमन की उपलब्धि पर समाजसेवी रमन श्रीवास्तव, बिट्टू तिवारी, एहशानुल हक, नीरज तिवारी, रवि चौबे आदि ने बधाई दी हैं।

(बांसडीह संवाददाता रवि शंकर पाण्डेय की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE