


बैरिया(बलिया)। श्री सुदृष्टि बाबा स्नाकोत्तर महाविद्यालय सुदिष्टपुरी रानीगंज के पूर्व छात्र नेताओं ने रविवार को कोटवां मोड़ पर निःशुल्क प्याऊ का शुभारंभ कराया. छात्र नेता प्रतिवर्ष गर्मी के मौसम में निःशुल्क प्याऊ का शिविर लगवाते है. इसी क्रम में इस बार भी निःशुल्क प्याऊ का शिविर लगवा कर सैकड़ो लोगों को शुद्ध पेयजल पिलाया गया. यह प्याऊ पूरे गर्मी के मौसम में चलता रहेगा. इस अवसर पर मुख्य रूप से छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष संतोष सिंह, अमरनाथ फौजदार, मिथलेश चौबे, रवि सिंह, अभिषेक सिंह, विशाल गिरी, अभिषेक गुप्ता, विनय सिंह, पीयूष सिंह, अभिषेक गिरी, शकील खान,बबलू गुप्ता, बलदेव शाह, अर्जुन कुमार, अनिल गिरी,अमन सिद्दीकी आदि लोग उपस्थित रहे.
