उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पॉलिटिकल जस्टिस पार्टी एवं समाजवादी पार्टी के बीच हुआ गठबंधन

मनियर, बलिया. पॉलिटिकल जस्टिस पार्टी के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ.जगदीश रावत अखण्ड ने स्थानीय बस स्टैंड पर रविवार को मीडिया कर्मियों से एक भेंट वार्ता के दौरान बताया कि आगामी 2022 में उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा के चुनाव में पॉलिटिकल जस्टिस पार्टी एवं समाजवादी पार्टी मिलकर चुनाव लड़ेगी. दोनों पार्टियों के बीच चुनावी गठबंधन हुआ है. हर मोर्चे पर फेल उत्तर प्रदेश में चल रही भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में बना महागठबंधन के प्रति प्रदेश की आम जनता का झुकाव काफी तेजी के साथ हो रहा है.

डॉ.अखण्ड ने कहा कि देश एवं प्रदेश में चल रही भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते आम जनता काफी परेशान हैं. कमरतोड़ महंगाई,भयंकर बेरोजगारी, महिला उत्पीड़न में वृद्धि, पेट्रोल एवं डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि,गरीबों के पहुंच से बाहर महंगा कुकिंग गैस सिलेंडर,खाद्य सरसो तेल, रिफाइन तेल,अरहर की दाल आदि खाद्य जिंसों में असह्य मूल्य वृद्धि के चलते प्रदेश और देश की जनता जहां कराह रही है,वहीं काफी आक्रोशित भी है. ऐसी स्थिति में प्रदेश की त्रस्त जनता वर्तमान में चल रही भारतीय जनता पार्टी की सरकार से मुक्ति पाने का मन बना चुकी है. वार्ता के दौरान आजमगढ़ मंडल के उपाध्यक्ष परमानंद गौतम,जिला अध्यक्ष सर्वेश ठाकुर, डा.नारायण प्रजापति, अरविंद वर्मा,उपेंद्र राजभर आदि लोग उपस्थित रहें.

(मनियर से संवाददाता वीरेंद्र सिंह की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’