आवास वितरण में धांधली का आरोप

रसड़ा (बलिया) | लोहिया ग्राम पंचायत पाण्डेयपुर संवरा में आवास वितरण में ग्रामीणों ने धांधली का आरोप लगाया है. आवास वितरण में की गई अनियमितता पर ग्रामीणों ने तहसील दिवस से लेकर जिलाधिकारी के यहां दिए गए शिकायती पत्र तक बेमतलब साबित हुए हैं.

ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के यहा शिकायती पत्र भेज कर न्याय की गुहार लगाई है. चेताया कि आवास वितरण में की गयी धांधली को जांच कर कार्रवाई नहीं की गई तो ग्रामीण आन्दोलन को बाध्य होंगे. ग्रामीण ने शिकायती पत्र में आरोप लगाया है की गांव में 25 लोहिया आवास आवंटित किया गए हैं, जिसमे पात्रों को दरकिनार कर अपात्रों को आवास पैसा लेकर आवंटित कर दिया गया  है. आवास प्राप्त लोगों का नाम देकर जांच कर कार्रवाई करने की मांग की गई है. ग्रामीणों ने तहसील दिवस के अलावा 7 अक्टूबर को जिलाधिकारी महोदय को भी शिकायती पत्र दिया था, जो बेमतलब साबित हो रहा है. शिकायती पत्र देने वालों में विजय बहादुर सिंह, लाल बहादुर शर्मा, जनार्दन सिंह, हरेन्द्र यादव, गुलाब चौहान, विजय राजभर, कुकुल चौहान, उगय नाथ सहित दर्जनों लोग शामिल हैं.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’