बांसडीह : थाना क्षेत्र के ग्राम सभा जमालपुर टंडवा निवासी दिलीप कुमार राजभर ने प्रेस के नाम पर सुरेंद्र कुमार गुप्ता के खिलाफ पैसे ठगने के आरोप में बांसडीह कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है.
पीड़ित दिलीप कुमार राजभर के अनुसार कुछ दिन पहले अपने गांव की समस्या को निवारण के लिए उसने SDM बांसडीह को एक अर्जी दी थी. उसपर कोई कार्रवाई न होने पर अपने परिचितों से इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार का नंबर लेकर बलिया के सुरेंद्र कुमार गुप्ता से अपने गांव की समस्या बतायी.
समस्या हल करने के लिए सुरेन्द्र ने 5000 रुपये मांगे. पीड़ित ने अपने तहरीर में बताया है कि 22 जनवरी को नगद 5000 रुपये उसने पत्रकार को दिये थे. उसने कहा कि अब तक उसके गांव की समस्या हल नहीं हो सकी.
इस संबंध में कथित पत्रकार से बात करने पर वह और पैसे मांगने लगा. इसके बाद पीड़ित ने स्थानीय कोतवाली में तहरीर देकर सुरेंदर गुप्ता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
उपनिरिक्षक रविंद्र राम ने बताया कि पीड़ित द्वारा दी गयी तहरीर मिली है और पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.