सपा नेताओं का आरोप, गेहूं किसानों को परेशान किया जा रहा, ज्ञापन सौंपा

बांसडीह, पिछले हफ्ते भाजपा के कई नेताओं और खुद कृषि मंत्री ने भी बलिया के गेहूं क्रय केंद्रों का दौरा किया और वहां इंतजामों को सही पाया, वहीं समाजवादी पार्टी का आरोप है कि क्रय केंद्रों पर किसानों का उत्पीड़न हो रहा है।

समाजवादी पार्टी के बांसडीह विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष हरेंद्र सिंह के नेतृत्व में बांसडीह एसडीएम दुष्यंत कुमार मौर्य को ज्ञापन के माध्यम से शिकायत की गई कि सभी क्रय केंद्रों पर किसानों को रोज परेशान किया जा रहा है। टोकन की दिनांक पर गेहूं मंगा कर के खुले आसमान में हफ्ते दिनों तक बाहर रख दिया जाता  है, जिसके कारण किसानों का गेहूं नुकसान हो रहा है.

ज्ञापन में मांग की गई कि किसानों की समस्याओं का तत्काल समाधान किया जाए। ज्ञापन देने वालों मे समाजवादी पार्टी नेता हरेंद्र सिंह, रणजीत चौधरी,अशोक यादव,रामा यादव, दिग्विजय सिंह,  राणा कुणाल मोहन सिंह, विनय कुमार गौड़ सियाराम सिंह , नारायण चौहान धनंजय सिंह अनु मंटू बाबा आदि रहे।

(बांसडीह से रविशंकर पांडेय की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’