

- नायब तहसीलदार और चौकी इंचार्ज की बातों में विरोधाभास
बैरिया: नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार वर्मा मंटन ने नगर पंचायत की भूमि को घेरने के लिए बनायी जा रही चहारदीवारी को नायब तहसीलदार और चौकी इंचार्ज बैरिया द्वारा गिरवा देने का आरोप लगाया है.
मंटन ने दोनों अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की है. इस बाबत डीएम और एसपी को शिकायती पत्र भी भेजा है.
पत्रकारों से रविवार को बातचीत करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने आरोप लगाया कि उन्हें परेशान और बदनाम करने की नीयत से ऐसी कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने पंचायत के लोगों के साथ मिलकर इसका विरोध करने की बात कही.
उन्होंने प्रस्ताव की कापी पत्रकारों को दिखायी. मंटन ने कहा कि शासनादेश के अनुरूप नगर पंचायत द्वारा प्रस्ताव पारित कराकर प्रक्रिया से चहारदीवारी बनायी जा रही थी.
मंटन का कहना था कि उक्त दोनों अधिकारियों द्वारा बिना नगर पंचायत को सूचना दिए चहारदीवारी गिरवा दी गयी. तत्काल प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई तो मामले को अदालत में ले जाने की बात कही.

उन्होंने बताया कि प्रमाण स्वरूप वह वीडियो क्लिप पेश करेंगे जिसमें चहारदीवारी गिराने की घटना की रिकार्डिंग है.
इस बाबत नायब तहसीलदार रजत कुमार सिंह और चौकी इंचार्ज बैरिया हिरेंद्र सिंह से पत्रकारों ने पूछा तो दोनों ने चहारदीवारी गिराने से इंकार कर दिया.
नायब तहसीलदार ने कहा कि वह तो मौका मुआयना करने गये थे. नायब तहसीलदार के मुताबिक चौकी इंचार्ज वहां खुद पहुंचे थे. उधर, चौकी इंचार्ज का कहना था कि नायब तहसीलदार ने एसएचओ को फोन किया था और वह एसएचओ की सूचना पर मौके पर गये थे.