बिन बारिश सब सून: धूप से झुलस रही फसल को देख किसान चिंतित

सिंकदरपुर, बलिया. सावन का महीना शुरु होने जा रहा है और बारिश का दूर-दूर तक नामोनिशान नहीं है. सूखे जैसे इस हालात से किसान काफी चिंतित हैं, जिन खेतों में किसानों ने जैसे-तैसे पानी भरकर धान की रोपाई की थी, उसमें दरारें पड़ गई हैं. इससे पौधों के सूखकर नष्ट होने का खतरा बढ़ गया है. वहीं, पानी के अभाव में हजारों हेक्टेयर खेत खाली पड़े हैं. उनमें रोपाई नहीं हो पा रही है. इंद्रदेव की नाराजगी से किसानों को कोई रास्ता नहीं सूझ रहा है. क्षेत्र के दर्जनों गांवों में लंबे समय से बारिश न होने के कारण सूखे जैसा आलम है. इससे धान की रोपाई प्रभावित हो रही है.

 

वहीं लीलकर गांव के किसान विजय का कहना है कि अगर जल्द बारिश न हुई तो रोपे गए धान के पौधे सूखने लगेंगे. कुछ किसानों ने पौधों को सूखने से बचाने के लिए ट्यूबवेल से सिचाई भी शुरू कर दी है, लेकिन तेल के दाम आसमान पर होने से खेती की लागत काफी बढ़ जा रही है. ऐसे में कई किसान ट्यूबवेल से सिचाई करने की हिम्मत भी नहीं जुटा पा रहे हैं.

(सिकंदरपुर से संतोष शर्मा की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’