आदर्श नगर पंचायत की तरफ से लगाए सभी आरओ प्लांट हुए खराब, लोगों को नहीं मिल रहा शुद्ध पीने का पानी

बेल्थरारोड, बलिया. स्थानीय आदर्श नगर पंचायत में नगर पंचायत की तरफ से लगाए गए सभी आर ओ प्लांट खराब हो चुके हैं जिससे नगर में दूरदराज से आने वाले लोगों को शुद्ध जल पीने में बहुत ही समस्या का सामना करना पड़ रहा है. वहीं लोगों का कहना है कि अगर प्रशासन इस आर ओ प्लांट पर निगरानी रखती तो आज आर ओ प्लांट सही रहता और लोगों को शुद्ध जल पीने में कोई भी समस्या नहीं उत्पन्न होता वही सीयर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विधायक निधि से बनकर तैयार आर ओ एवं चिलर प्लांट शो पीस दिखाई दे रहा है . अस्पताल में इलाज के लिए आए मरीजों को शुद्ध जल पीने का भी व्यवस्था नहीं है 30 अक्टूबर 2021 को यह आर ओ एवं चिलर प्लान शिलान्यास विधायक धनंन्जय कनौजिया के कार्यकाल में किया जा चुका है आर ओ एवं चिलर प्लांट का भवन निर्माण कराया जा चुका है लेकिन अब तक यह आर ओ चिलर प्लांट चालू न होने समुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र में इलाज के लिए आये दूरदराज से मरीजों को शुद्ध जल के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है जिससे मरीजों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है.

(बेल्थरारोड संवाददाता उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE