![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
बेल्थरारोड, बलिया. बेल्थरारोड में कोरोना संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सीयर का तो यह हाल हो गया है कि यहां अधीक्षक को छोड़ कर सभी डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. डॉक्टरों के अभाव में बन्द ओपीडी के बाद अब इमरजेंसी सेवा पर भी ग्रहण लग चुका है.
डॉक्टरों में डा. साजिद हुसैन भी गुरुवार की शाम कोरोना पाजिटिव हो गए. अब इमरजेंसी में मरीजो को कौन चिकित्सक देखेगा, इसका सवाल खड़ा हो गया है. अधीक्षक डा तनवीर आजम को छोड़ अब कोई चिकित्सक नही रह गया है. बताया जाता है कि डा. असलम दबाव के चलते नौकरी छोड़ कोलकाता जा चुके है.
सीएचसी सीयर के अधीक्षक डा तनवीर आजम ने बताया कि अब इमरजेंसी के लिए भी कोई चिकित्सक नही बचा है. ऊपर से भी अब तक किसी चिकित्सक की तैनाती नही हुई.
सीएचसी सीयर में अब तक डॉ. लालचन्द शर्मा, डॉ. कुसुम सिंह, डॉ. रेनू महाजन, डॉ. सतीश कुमार, डॉ. विक्रम सोनकर, फार्मासिस्ट दयाशंकर कोरोना पाजिटिव चल रहे हैं. इनके स्थान पर कोई चिकित्सक नहीं तैनात किया गया. प्रतिदिन सीयर में दर्जनों की संख्या में कोरोना पाजिटिव के केस आ रहे हैं, जिनके ट्रेसिंग करने के लिए भी पर्याप्त स्टाफ का अभाव चल रहा है.
(बेल्थरारोड से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)