बलिया जिले के सभी शैक्षणिक संस्थान बंद आज से

बलिया : जिले में शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के मद्देनजर यूपी बोर्ड/ मदरसा बोर्ड/ सीबीएसई बोर्ड/ आईसीएसई बोर्ड द्वारा संचालित बलिया जनपद के सभी प्राथमिक विद्यालय, इंटरमीडियेट कॉलेज और सभी महाविद्यालय दिनांक 09 नवंबर 2019 से 11 नवंबर 2019 तक बंद रहेंगे.

यह आदेश बलिया के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट श्रीहरि प्रताप शाही की ओर से जारी किया गया है. यह आदेश 08 नवंबर शुक्रवार को जारी किया गया है. आदेश की प्रतिलिपियां सभी संबद्ध विभाग के अधिकारियों को प्रेषित कर दी गयी हैं.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’