भाजपा के सभी जनप्रतिनिधि और पदाधिकारियों ने स्वास्थ्य केंद्र गोद लिए, वैक्सीनेशन केंद्रों पर भी रहेंगे मौजूद

बलिया.भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर पार्टी पदाधिकारीयों की बैठक हुई. बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि व पदाधिकारियों को प्रदेश नेतृत्व ने स्वास्थ केन्द्र को गोद लेने सम्बन्धित निर्देश दिये जिससे किसी भी व्यक्ति को इलाज कराने मे परेशानी न हो. इसी के तहत सभी मंत्री,सांसद विधायक द्वारा अपने क्षेत्र के एक एक स्वास्थ्य केन्द्र गोद लिया गया है ताकि वहां अत्याधुनिक संसाधन उपलब्ध कराया जा सके.

भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि जनपद मे 91 वैक्सीनेशन सेन्टर है वहां लोगो को जागरूक करने के लिए पार्टी पदाधिकारी रहेगें. कोई भी असुविधा पर त्वरित निवारण का प्रयास करेगे. इस मौके पर प्रदीप सिंह,आलोक शुक्ल, रणजीत कुशवाहा, अरुण सिंह बन्टू, सतवीर सिंह, अशोक यादव,पंकज  आदि लोग उपस्थित रहे.

(बलिया से पंकज कुमार सिंह की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’