एलर्ट किया कि कोई कुछ नहीं बोलेगा और बिजली टॉवर से लगा दी छलांग, मौत

रसड़ा (बलिया )| कोतवाली क्षेत्र के कुरेम गांव में बुधवार की देर शाम में एक युवक विद्युत टॉवर से कूदने पर गम्भीर रूप से घायल हो गया. जिला अस्पताल में इलाज दौरान युवक ने दम तोड़ दिया.

संवरुपुर निवासी केदार राजभर (22 वर्ष) कुरेम में अपने बहनोई रामदेव राजभर के यहाँ गया हुआ था. खाना खाने के बाद कहा कि हमें कोई कुछ नहीं बोलेगा. केदार चुपचाप घर से निकल कर गांव स्थित तैतीस हजार केबीए के विद्युत टॉवर पर चढ़ कर कूद गया. घायल अवस्था में आस पास के लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया, जहां उसकी हालत गम्भीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया. वहां जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. केदार की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. उसका इलाज के साथ साथ झाड़ फूंक भी चल रहा था.

बलिया लाइव लेटेस्ट अपडेट

बनारस लाइव लेटेस्ट अपडेट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’