डॉ.धर्मात्मानंद ने आकांक्षा राज को सम्मानित किया  

चितबड़ागांव (बलिया)। टाउन डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव की पुत्री आकांक्षा राज के नीट में बेहतर अंक यूपी काउंसिलिंग में 578वां रैंक पाने पर जमुनाराम पीजी कॉलेज के प्रबन्धक डॉ. धर्मात्मानन्द ने सम्मानित किया.

इसे भी पढ़ें – बाइक से भिड़ंत में गई साइकिल सवार की जान

सागरपाली (पाण्डेयपुर) निवासी  स्वर्गीय डॉ. गौरीशंकर लाल की पौत्री एवं डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव की पुत्री आकांक्षाराज को आगरा स्थित एसएन राजकीय मेडिकल कॉलेज में प्रवेश मिला है. चितबड़ागांव स्थित श्री जमुनाराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रबन्धक एवं मथुरा महाविद्यालय के एसोसिएट प्रो0 डॉ. धर्मात्मानन्द ने आकांक्षा राज के घर जाकर उसे सम्मानित किया. आकांक्षा ने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, परिजनों तथा शुभ चिन्तकों को दिया है.

इसे भी पढ़ें – करेंट की चपेट में आए किशोर की मौत

इसे भी पढ़ें – उभांव में ट्रक ने ली बाइक सवार की जान

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’