जरूरतमंदों को मुफ्त सेवा मुहैया करना है लक्ष्य

बैरिया : जनपद न्यायाधीश के निर्देश पर शुक्रवार को रानीगंज बाजार स्थित प्राथमिक विद्यालय में साक्षरता और जागरूकता शिविर आयोजित किया गया. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अनिल कुमार ने सरस्वती माता के चित्र पर मालार्पण और दीप जलाकर शिविर का उद्घाटन किया.

सचिव अनिल कुमार ने कहा कि आज के समय में साक्षर और निरक्षर दोनों अपने परिवार के प्रति गम्भीर नहीं है. इस सूरत में लोक अदालत के जरिए मेडीएशन और आर्बिट्रेशन सेंटर बनाये गए हैं. बहुत लोगों को नहीं मालूम कि किस मामले में कहां आवेदन देना है, इसके लिए पैरालीगल वॉलंटियर तैनात किये गये हैं. ये अंजान लोगों से सही जगह आवेदन दिलवाएगा.

उन्होंने कहा कि सभी अदालतों में विचाराधीन मामलों के लिए विधिक सेवा मुहैया करायी गयी है. इसका लाभ समाज के प्रत्येक व्यक्ति को लेना चाहिए. गरीब बादकारी के लिए भी मुफ्त न्याय की व्यवस्था प्राधिकरण उपलब्ध कराता है. प्राधिकरण का कार्य परामर्श, सुलह समझौता, पारिवारिक विवाद को आसानी से समाप्त करना है.

प्राधिकरण के तहत वायु, सड़क, जलमार्ग, माल वाहक, यातायात सेवा, डाक, तार, टेलिफोन, विद्युत, अस्पताल, बीमा सेवा आदि के वादों का निस्तारण शीघ्र होता है. तहसीलदार श्रवण कुमार राठौड़ ने भूमि विवाद के मामलों और बाढ़ पीड़ितों को सरकार से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी. वही, वरिष्ठ अधिवक्ता अजीत कुमार सिंह ने संचालन किया. इस मौके पर अधिवक्ता पीयूष सिंह, हृदयानंद सिंह, मिथलेश सिंह, मुन्ना केसरी, दिनेश सिंह आदि भी मौजूद थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’