सौहार्दपूर्ण बकरीद पर्व मनाने की सहमति बनी 

​सिकंदरपुर (बलिया)। ईद उल अजहा (बकरीद) के त्यौहार के मद्देनजर पीस कमेटी की एक बैठक पुलिस चौकी के प्रांगण में हुई. इसमें त्योहार के अवसर पर साफ सफाई एवं बिजली और पानी की आपूर्ति सहित उत्पन्न होने वाली समस्याओं के बारे में चर्चा किया गया.  सद्भावपूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाने का निर्णय लिया गया. क्षेत्राधिकारी भगवान सहाय ने आपसी सहयोग से शांतिपूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाने की लोगों से अपील की. नगर पंचायत के प्रतिनिधि के रूप में मौजूद अताउल्लाह खान ने त्योहार के अवसर पर नगर सहित सार्वजनिक स्थानों, नमाजियों के गुजरने वाले मार्ग एवं मस्जिदों के आसपास समुचित सफाई के साथ ही पानी की आपूर्ति का आश्वासन दिया. जबकि अवर अभियंता बिजली श्याम अवध यादव ने समुचित विद्युत आपूर्ति का आश्वासन दिया. थानाध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह, चौकी प्रभारी सरफराज खान, डॉक्टर रफीक अख्तर, गणेश सोनी, प्रयाग चौहान, कारी फिरोज, लाल वचन शर्मा, बबलू मास्टर; एनुअल हक अंसारी आदि मौजूद रहे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE