मुनिछपरा, अचलगढ़ और घोड़हरा में भी अग्नि का तांडव, किसान तबाह

रेवती/दुबहड़ (बलिया)। रेवती क्षेत्र के मुनि छपरा मौजा में पड़ने वाले अचलगढ़ के चार किसानों  की पांच बीघा से ऊपर गेहूं की परिपक्व खड़ी फसल सोमवार को अपराह्न के समय अज्ञात कारण से जल कर राख हो गयी. उधर, घोड़हरा गांव में सोमवार को अज्ञात कारणों से लगी आग में पककर खड़ी गेहूं की फसल जल कर नष्ट हो गई.  इसे भी पढ़ें – बिजली के तारों से निकली चिंगारी ने घोड़हरा में तैयार फसल को राख कर दिया

रेवती प्रतिनिधि के मुताबिक  आग की शुरुआत अचलगढ़ निवासी अशोक मिश्र के गेहूं के खेत से हुई. फसल काट रहे मजदूरों के शोर पर जगन्नाथ ओझा ने अपना नलकूप चला कर आग को फैलने से बचा लिया. बावजूद इसके अशोक मिश्र का दो बीघा, जगन्नाथ ओझा का दो बीघा, जय राम ओझा का दस कट्ठा, केशव ओझा का दस कट्ठा एवं  मनोज यादव का पांच कट्ठा गेहूं जल कर राख हो गया. फायर ब्रिगेड के लोग पहुंचे तब तक देर हो चुकी थी.  किसानों के अनुमान के मुताबिक आग में डेढ़ लाख से ऊपर का गेहूं एवं भूसा आग का ग्रास  बन गए.

इसी क्रम में दुबहड़ प्रतिनिधि के मुताबिक  स्थानीय क्षेत्र के घोड़हरा गांव में सोमवार को अज्ञात कारणों से लगी आग में पककर खड़ी गेहूं की फसल जल कर नष्ट हो गई. बताया जाता है कि सुगा बीवी पत्नी स्व० सदीक खान निवासिनी घोड़हरा अपने स्वयं के खेत में गेहूं का फसल बोई थी. गेहूं की फसल पककर तैयार थी. चूंकि विधवा सुगा खान अपने परिवार में अकेली हैं और फसल काटने के लिए मजदूर नहीं मिल रहे थे. तब तक फसल में आग लग गई. जब तक आस पास के लोग आग बुझाते, तब तक गर्म एवं तेज पछुआ हवा के वेग ने दूर दूर तक खेत में खड़ी गेहूं की फसल को जलाकर नष्ट कर दिया (देखें तस्वीरें). 

इसी क्रम में रेवती थाना क्षेत्र के भैंसहां ग्राम सभा की नई बस्ती में व अचलगढ़ गांव के गेहूं के खड़े खेत में भी आग लगने की सूचना है. पांच बीघे से अधिक फसल खाक बताई जा रही है…. विस्तृत खबर थोड़ी देर में 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’