


बलिया। बांसडीह तहसील के ग्राम आदर के कार्ड धारकों ने चन्द्रमा यादव व सुधाकर पाण्डेय के नेतृत्व में जिलाधिकारी को पत्रक देते हुए कहा है कि ग्राम आदर की उचित दर की दुकान का कोटेदार मनमाने तरीके से काम करता है, जिसके निलम्बन के लिए कार्ड धारकों ने एसडीएम से मांग की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, इसलिए गुरूवार 10 नवम्बर से गांव के तीन कार्ड धारक विजय सिंह, मुसाफिर चौधरी तथा राजकुमार यादव कलेक्ट्रेट परिसर में क्रमिक अनशन आरम्भ कर दिए हैं.
कार्ड धारकों ने मांग किया है कि दुकान का अनुबन्ध निरस्त किया जाय, मिड-डे मिल में ग्राम प्रधान तथा कोटेदार की अपराधिक संलिप्तता की जांच कर दण्डात्मक कार्रवाई की जाय, फर्जी राशन कार्डो को निरस्त कर सही पात्रों का कार्ड बनाया जाय तथा पिछले चार माह के खाद्यान्न, मि0 तेल च चीनी की काला बाजारी की जांच कर एफआईआर करते हुए दण्डात्मक कार्यवाई की जाय. ग्रामीणों ने आर के पड़ोसी गांव मैरीटार के कोटेदार जनार्दन सिंह पर भी चार माह के खाद्यान आदि की कालाबजारी का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.
