सत्यापन के बाद पहले चरण 37244 किसानों का ही कर्ज माफ हो पाएगा

किसान ऋण मोचक योजना के तहत किसानों के फीडेड डाटा के सत्यापन का निर्देश

बलिया। किसान ऋण मोचक योजना के तहत जिले के 37244 किसानों का डाटा सम्बंधित तहसील के एसडीएम व तहसीलदार को सत्यापन के लिए दे दिया गया है. ये वह किसान हैं, जिनका आधार बैंक खाते में लिंक हो गया है. प्रथम चरण में इन्ही किसानों का ऋण माफ हो पाएगा. जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम ने अन्य किसानों से भी अपील की है कि शीघ्र आधार कार्ड को बैंक में जमा कर दें ताकि खाते से लिंक किया जा सकें. जिन किसानों का आधार नहीं है, उनकी सुविधा के लिए प्रत्येक ब्लाॅक संसाधन केंद्र (बीआरसी) पर कैम्प भी लगाया गया है, जहां वे आसानी से आधार कार्ड बनवा सकते हैं. बिना आधार कार्ड लिंक कराये किसान का ऋण माफी सम्भव नहीं होगा.
इसी सम्बंध में जिलाधिकारी के निर्देश पर सीडीओ संतोष कुमार ने किसान ऋण मोचक योजना की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की. उन्होंने समस्त एसडीएम व तहसीलदार को निर्देश दिया कि तत्काल फीडेड डाटा का बिन्दुवार सत्यापन कर शीघ्र रिपोर्ट दें. बैठक में अपर जिलाधिकारी मनोज सिंघल, सभी एसडीएम तहसीलदार, कृषि अधिकारी जेपी यादव आदि अधिकारी मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’