ट्रांसफॉर्मर तो बदला, मगर तिगनी का नाच नचाकर

सिकन्दरपुर (बलिया)। नगर के बसस्टेशन चौराहे से मुख्य बाजार में होने वाली विद्युत सप्लाई के लिए ट्रांसफार्मर गुरुवार को बदल दिया गया. ट्रांसफॉर्मर फुंकने के लगभग एक माह बाद यहां विद्युत आपूर्ति बहाल होने जा रही है. इस सूचना से स्थानीय लोगों के चेहरे खिल उठे हैं. मालूम हो कि ‘बलिया लाइव’ ने बुधवार को  ट्रांसफॉर्मर जलने की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी. पोर्टल पर खबर चलने का असर यह रहा कि नगर का यह ट्रांसफॉर्मर गुरुवार को सुबह बदल दिया गया.

लगभग एक माह से ट्रांसफॉर्मर के जलने से यहां के लोग अंधेरे में गुजर बसर कर रहे थे. लोगों की माने तो इस बारे में विभाग के बड़े अफसरों को कई मर्तबा अवगत कराया जा चुका था, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो सकी थी. वहीं नेता जी लोग भी कोई मतलब नहीं रख रहे थे. केवल फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्स ऐप पर ही फोटो डालने में भी मशगूल थे, पर कस्बा निवासी समाजसेवी व भाजपा नेता डॉ. उमेशचंद ने इस बारे में बुधवार को एसडीएम सिकन्दरपुर को ज्ञापन भी सौंपा था. ‘बलिया लाइव’ पर बुधवार को खबर प्रकाशित होने पर विद्युत विभाग के अफसर सक्रिय हुआ और गुरुवार को सुबह ट्रांसफार्मर बदले.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’