फरसाटार के बाद भिटौरा में भी जहरीली शराब ने ली एक और जान

बिल्थरारोड (बलिया)। उभांव थाना क्षेत्र के भिटौरा गांव में बृहस्पतिवार की रात कच्ची देशी शराब पीने से एक 35 वर्षीय युवक की मौत हो गयी.
जानकारी के अनुसार भिटौरा गांव निवासी रामप्रवेश शर्मा पुत्र दलसिंगार शर्मा बृहस्पतिवार की शाम कही से शराब के नशे में धुत होकर घर आया और खाना खाकर सो गया. सुबह परिजन जब उसे जगाने गए तो रामप्रवेश की मौत हो गयी थी. इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. दो दिन पूर्व शिवकुमार निवासी फरसाटार की शराब पीने से मौत हो चुकी है. इसके बावजूद भी आबकारी विभाग पुलिस प्रशासन कोई कारगर कदम नहीं उठा रहा है. क्षेत्र में अवैध रूप से बन रहे कच्ची शराब के प्रति प्रशासन संजीदा नहीं हुआ तो इस तरह की घटनाएं होती रहेंगी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’