पांच घंटे खोज के बाद गंगा में डूबे मजदूर का शव मिला

मझौवां(बलिया)। बैरिया थाना क्षेत्र के नौरंगा पीपापुल पर काम करने के दौरान शुक्रवार को मजदूरों के मेठ राजा राम (50) की पैर फिसल जाने के बाद डूबने से मौत हो गयी. सूचना पर बैरिया विधायक सुरेन्द्र सिंह, उपजिलाधिकारी बैरिया राधेश्याम पाठक, थानाध्यक्ष बैरिया गगन राज सिंह, कांग्रेस नेता सीबी मिश्र आदि मौके पर पहुँचकर महाजाल डलवाकर तलाश शुरू करवाई. घंटो तलाश के बाद स्थानीय गोताखोरों व मछुआरों की तलाश पर शव मिला. पुलिस ने शव का पंचनामा कर जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’