बलिया। नरही थाना क्षेत्र के कोठियां सेंदुरिया गांव में बृहस्पतिवार को अचानक आकाशीय बिजली गिरने से 5 मजदूर झुलस गए, जिसमें दो की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें – दोकटी इलाके में आकाशीय बिजली की जद में आकर दो किसानों ने दम तोड़ा
बृहस्पतिवार को कोठियां सिंदुरिया गांव की बस्ती के लोग खेत में धान की रोपनी कर रहे थे. इसी दौरान तेज गर्जना के साथ अकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आने से बगेदन राम (60), तेज नारायण राम (55), बब्बन राम (40), सीमा देवी (26), निशा (18) पुत्री तेज नारायण राम गम्भीर रूप से झुलस गईं.
इसे भी पढ़ें – आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन की मौत, दर्जन भर झुलसे
सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया. खेत में काम कर रहे अन्य मजदूरों की माने तो बगेदन राम (60) और निशा (18) ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था. मजदूरों के बिजली की चपेट में आने से सिंदुरिया अनुसूचित बस्ती में कोहराम मच गया. वहीं, दूसरी घटना तेतारपुर निवासी कांता राजभर भी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलसे बताए जा रहे हैं. वह भी धान की रोपनी कर रहे थे.
इसे भी पढ़ें – आकाशीय बिजली की चपेट में आई महिला ने दम तोड़ा