इस सम्मान के लिए भाजपा के शीर्ष नेतृत्व व कार्यकर्ताओं तक का आजीवन रहूंगा ऋणी: नीरज शेखर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियां ही देश को आगे बढ़ाएंगी
बलिया। राज्यसभा सांसद बनने के बाद नीरज शेखर का जोरदार स्वागत बुधवार को जनपद में हुआ. स्वागत का यह सिलसिला सुबह बनारस से शुरू हुआ और गाजीपुर होते हुए बलिया के टाउन हॉल में आकर समाप्त हुआ. इस दौरान कई दर्जन जगहों पर वहां के स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं और लोगों ने राज्यसभा सदस्य को फूलमालाओं से लाद स्वागत किया.
इस दौरान कई जगहों पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से लेकर कार्यकर्ताओं ने जो सम्मान दिया है उसके लिए आजीवन ऋणी रहूंगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियां ही देश को आगे बढ़ाएंगी.
अब प्रदेश और देश दोनों जगह भारतीय जनता पार्टी की सत्ता है. निश्चित रूप से इसका लाभ पूर्ण बहुमत प्रदान करने वाली आम जनता को मिलेगा. विकास के हर द्वार को खोलने के लिए खुलकर निर्णय लिए जा सकेंगे. नीरज ने कहा कि हम सभी सांसद, मंत्री और विधायक मिलकर बलिया और गाजीपुर के बेहतर विकास की रूपरेखा खीचेंगे.
इससे पहले बनारस से निकले नीरज शेखर का स्वागत जगह-जगह हुआ. उसके बाद गाजीपुर जिले में दर्जनों जगहों पर कार्यकर्ताओं ने जोर-शोर से उनका स्वागत किया. जैसे ही नीरज शेखर कोटवा नारायणपुर में बलिया की सीमा में प्रवेश किए, बागी बलिया के कार्यकर्ताओं ने अपने अंदाज में जोरदार नारों के साथ उनका स्वागत किया.
वाराणसी से शुरू होकर गाजीपुर होते हुए जनपद की सीमा में पहुंचने के बाद जनपद मुख्यालय तक करीब दो दर्जन जगहों पर लोगों ने प्रिय नेता नीरज शेखर का स्वागत किया. इसमें प्रमुख रूप से उजियार, भरौली, सोहांव, बसन्तपुर, लक्ष्मणपुर, राजेश्वर मोड़, नरहीं, रामपुर चिट, चितबड़ागांव मोड़, फेफना, कपूरी, वैना, सागरपाली, खोरीपकड़, माल्देपुर, जलालपुर, बहेरी, चित्तू पांडेय चौराहा, रेलवे स्टेशन पर जोरदार स्वागत हुआ. चित्तू पांडे चौराहे पर प्रधान संघ ने स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया. यह सिलसिला टाउन हॉल में आकर समाप्त हुआ. इस मौके पर बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह, सिकन्दरपुर के विधायक संजय यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद शंकर दूबे, जिला महामंत्री जयप्रकाश साहू, पूर्व मंत्री राजधारी सिंह, पूर्व विधायक रामइकबाल सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता नागेंद्र पांडे, मुक्तेश्वर सिंह, नंदलाल सिंह, गोपालजी सिंह, राघव सिंह, भाजयुमो जिलाध्यक्ष पियूष चौबे, उपेंद्र सिंह, भोला सिंह बघेल, आशुतोष सिंह, धर्मवीर सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय सिंह, अरुण सिंह, सिद्धार्थ शंकर, मानवेंद्र सिंह, अनुराग सिंह, कृष्णमोहन सिंह, किशन प्रताप सिंह, प्रेमप्रकाश, नीरज सिंह समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.