अद्वैत शिव शक्ति यज्ञ का शुभारंभ कलश यात्रा से

सिकन्दरपुर (बलिया)। परमधाम परिसर डूंहा के प्रांगण में आयोजित चार दिवसीय अद्वैत शिव शक्ति यज्ञ एवं गीता प्रवचन के कार्यक्रम का शुभारंभ शनिवार को कलश यात्रा निकालने के साथ हुआ. इसमें सैकड़ो नर-नारियों ने भाग लिया.

sikandarpur_duha

परम धाम परिसर से हरि ब्रह्मचारी के नेतृत्व में निकला कलश यात्रा विभिन्न  गांव के भ्रमण के बाद डूंहा स्थित श्री वनखंडी नाथ मठ पहुंचा. भ्रमण के दौरान यात्रा में शामिल श्रद्धालु तरह-तरह के धार्मिक नारे लगाते चल रहे थे. बाद में श्रद्धालु अपने साथ लाये कलश में मठ के बाहर स्थित घाघरा नदी का जल भरकर दूसरे मार्गों से होते हुए पुनः पूर्वास्थान पर पहुंचे, जहां यज्ञाचार्य पंडित रेवती रमण तिवारी के नेतृत्व में ब्राह्मणों की टोली द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच सभी कलश बेदियों पर स्थापित कराए गए. इस मौके पर दिनेश राजभर, विनोद यादव, अनिल सिंह, छठू गोस्वामी ,प्रभु नाथ यादव, सुभाष चंद्र दुबे, अरविंद राय आदि प्रमुख लोग मौजूद थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’