बेल्थरारोड, बलिया. तहसील के तहसीलदार ओमप्रकाश पाण्डेय के द्वारा मनमाने ढंग से भ्रष्टाचार में लिप्त होने व शासनादेश के विरुद्ध कार्य करने को लेकर अधिवक्ताओं ने तहसीलदार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इसको लेकर अधिवक्ताओं ने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष/मंत्री को पत्र देकर राजस्व बोर्ड उत्तरप्रदेश से इसकी जांच कराकर करवाई करने की मांग किया है.
अधिवक्ताओं ने दिए गए शिकायती पत्र में उल्लेख किया है कि तहसीलदार ओमप्रकाश पाण्डेय द्वारा मनमाने ढंग से न्यायालय में लंबित मामलों को शासनादेश के विरुद्ध बिना किसी जानकारी के आदेश कर दिया गया है.िसमेमे अरशदी बेगम बनाम हिसामुद्दीन निवासी शाहपुर का 1 जुलाई को आदेश कर दिया गया है, अखिलेश कुमार शुक्ला बनाम केदार निवासी बुद्धिपूर का भी 2 जून को आदेश कर दिया गया है. इस तरह के दर्जनों मामलों का तहसीलदार ओमप्रकाश पाण्डेय द्वारा भ्रष्टाचार में लिप्त होकर शासनादेश के विरुद्ध आदेश किया गया है. जिसको लेकर वादकारियों और अधिवक्ताओं में तहसीलदार के इस रवैये को लेकर रोष व्याप्त है.
उन्होने तहसीदार के खिलाफ जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही की मांग किया है. दिए गए शिकायती पत्र पर अमल कुमार श्रीवास्तव सहित दर्जनों अधिवक्ताओं के हस्ताक्षर है.
(बेल्थरारा रोड संवाददाता उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)