मानसिक रोगियों के साथ हमेशा जुड़े रहने की सलाह

बलिया: जिला चिकित्सालय में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर रोगियों के अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से गुरुवार को शिविर आयोजित किया गया. प्राधिकरण के प्रभारी सचिव/सिविल जज जूनियर डिवीजन मृत्युन्जय कुमार ने मानसिक रोगियों के अधिकारों पर चर्चा की.

उन्होंने कहा कि हमेशा मानसिक रोगियों के सम्पर्क में रहना चाहिए. उनकी परेशानियों को भी समझना चाहिए. कुमार ने कहा कि ऐसे व्यक्ति अध्यात्म मानते हों तो आध्यात्म की बात की जानी चाहिए. यदि कोई व्यक्ति अपराध करता है तो उसका दण्ड निश्चित है. आत्महत्या की घटना पर चर्चा करते हुए कहा कि जीवन के अधिकार में मरने का अधिकार शामिल नहीं है.

फिजिशियन डॉ तोषिका सिंह ने मानसिक रोगियों और उनको दी जाने वाली मेडिसिन की जानकारियां दी. इस मौके पर एडीजे फास्ट ट्रैक कोर्ट ओम प्रकाश, एडीजे ओमकार शुक्ला, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. पीके मिश्रा, डा. एके सरोज, डॉ. केडी प्रसाद, डॉ. विमलेश कुमार, डॉ. शैलेन्द्र कुमार और मरीज उपस्थित थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’