- सूचना विभाग ने एसपी, सीडीओ और एडीएम को उपलब्ध कराया 21 हजार पंफ्लेट
- डीएम ने थाना, तहसील और ब्लाक के जरिये लोगों में बंटवाने के दिए निर्देश
बलिया : नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) व एनआरसी को लेकर लोगों की आशंकाएं दूर करने के लिए सूचना विभाग द्वारा प्रचार-प्रसार किया जा रहा है.
प्रदेश मुख्यालय के निर्देश पर इसके लिए बाकायदा पंफ्लेट छपवाए गए हैं. जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने सभी तहसील, थाना और विकास खंड के जरिये लोगों में इसे बंटवाने का निर्देश दिया है.
सूचना विभाग द्वारा जनपद मुख्यालय पर एसपी को 11 हजार प्रति, एडीएम को सभी छह तहसीलों के लिए तीन हजार प्रति, सीडीओ को प्रति ब्लॉक 400 के हिसाब से 6 हजार 800 और नगर मजिस्ट्रेट को दो सौ प्रति सोमवार को दे दी गई.
डीएम ने कहा है कि तहसील थाना और ब्लॉक के जरिये जनता में ये पम्पलेट पहुंचाये जाएं. सूचना विभाग द्वारा छपवाए इस पंफ्लेट में कुल सात बिंदु पर विस्तृत जानकारी हैं, जिसे पढ़ने के बाद हर भ्रांति दूर हो जाएगी.