एचसी का डंडा: प्रशासन ने सीएचसी परिसर का पूजा स्टेज जमींदोज कराया

​हल्दी (बलिया)। हाईकोर्ट के आदेश पर मुख्य चिकित्साधिकारी बलिया, उपजिलाधिकारी सदर, तहसीलदार सहित थानाध्यक्ष हल्दी मयफोर्स गुरुवार की दोपहर सोनवानी गांव पहुंचे.जहाँ समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण में निर्माणाधीन पूजा स्टेज को तोड़वाया गया.

सोनवानी गांव निवासी सुधीर कुमार मिश्रा ने बीते 22 सितम्बर को हाईकोर्ट में पीआईएल नम्बर 44826 के माध्यम से एक वाद दाखिल किया था. जिसमें प्रमुख सचिव, जिलाधिकारी बलिया, पुलिस अधीक्षक बलिया, थानाध्यक्ष हल्दी से लगायत गांव के आधा दर्जन पूजा कमेटी के सदस्यों को पार्टी बनाया गया था है. जिसके तहत कहा गया है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनवानी के प्रांगण में अवैध रूप से स्थाई पूजा पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. हाईकोर्ट ने बुधवार को आदेश दिया कि  अविलंब पूजा पंडाल ध्वस्त करके  न्यायालय को सूचित किया जाय. इसी क्रम में उपजिलाधिकारी टीका राम फून्डे, ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी एसके तिवारी, थानाध्यक्ष हल्दी रामरतन सिंह सोनवानी गांव पहुंच कर पूजा का स्टेज तुड़वाया. इस दौरान भारी फोर्स तैनात रही, वहीं ग्रामीण भी मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’