बलिया। धीरे-धीरे बढ़ती ठंढ को देखते हुए जिला प्रशासन ने सहयोग शुरू कर दिया है. जिलाधिकारी सुरेन्द्र विक्रम के निर्देश पर प्रशासन की ओर से कम्बल वितरण होना शुरू हो गया है. अपर जिलाधिकारी मनोज सिंघल ने गुरुवार को दो गांवों ब्रह्मइन व क्षणहर के अलावा शहर में कम्बल बांटे.
गुरुवार की रात को अपर जिलाधिकारी क्षणहर गांव पहुँचे. वहां ग्राम प्रधान द्वारा चिन्हित गरीबों को कम्बल देकर राहत पहुंचाई। उसके बाद ब्रह्माइन गांव में जाकर दी दर्जन गरीब असहाय लोगों को कम्बल दिए. इस दौरान विशेष रूप से वृद्ध महिलाएं कम्बल मिलने पर काफी खुश दिखीं. बुधवार की रात भी शहर के बालेश्वर मन्दिर, स्टेशन, बस स्टेशन आदि जगहों लर भ्रमण कर जो बीबी गरीब दिखे, उनको तहसीलदार जितेंद्र सिंह ने कंबल वितरण किया.