दुबहड़ (बलिया)। प्रदेश के जन कल्याणकारी योजनाओं के सत्यापन के लिए गुरुवार की शाम अपर जिला अधिकारी मनोज कुमार सिंघल ने नगवा प्राथमिक विद्यालय पर चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी. इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी के सीडीपीओ के सूचना देने पर उपस्थित न रहने पर उनको स्पष्टीकरण देने की बात कही. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से बताया कि जितनी भी सरकार की योजनाएं संचालित हो रहे हैं, सभी का लाभ पात्र व्यक्तियों को दिया जाए. इस मौके पर दुबहड़ के खंड विकास अधिकारी राजेश राय, भूमि संरक्षण अधिकारी संजेश श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान मीरा पाठक, प्रधान संघ के मंडल अध्यक्ष विमल पाठक, ग्राम पंचायत अधिकारी रविंद्र चौरसिया, जवाहर पाठक, अजित पाठक, सोनू पाठक, अनिल पाठक सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे.