दुबहर : नगवा स्थित शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला महाविद्यालय में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के विषय पर एक भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गयी. प्रतियोगिता में छात्रा अदिति दुबे पहले स्थान पर रही.
प्रतियोगिता में कॉलेज की 12 छात्राओं ने भाग लिया. भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल के सदस्यों ने निर्धारित समय में सभी का भाषण सुनने के बाद प्रथम स्थान के लिए बीए भाग दो की छात्रा अदिति दुबे को चुना.
इसके अलावा बीकॉम तृतीय वर्ष की छात्रा सांची दुबे को दूसरे और बीए भाग 2 की छात्रा शिवांगी दुबे को तीसरे स्थान के लिए चुना. सभी अच्छे प्रतियोगियों को विद्यालय के प्राचार्य डॉ ए रहमान ने पुरस्कृत किया.
इस मौके पर डॉ. अमित सिंह, डॉ. इसरार खान, डॉ. राजेश्वर, भोला आदि भी मौजूद थे.