आदर्श भोजपुरी महोत्सव सोमवार को, यूपी व बिहार के गायक युवाओं का संगम

सुखपुरा(बलिया)। बांसडीह आदर्श भोजपुरी महोत्सव सोमवार को बेरूवारबारी विकास खण्ड के आदर ग्राम सभा में होना है. जिसमें जनपद के जनन्नायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेंद्र सिंह, विशिष्टअतिथि सदाकत अनवर राष्ट्रीय अध्यक्ष सजपा युवा, अजय कुमार समाजसेवी नगरपालिका अध्यक्ष बलिया, नीरज सिंह गुड्डू अध्यक्ष प्रतिनिधि सहतवार, कनक पांडे अध्यक्ष प्रतिनिधि रेवती, अरविंद सिंह मंटू अध्यक्ष प्रतिनिधि नगर पंचायत बांसडीह, भीम गुप्ता अध्यक्ष नगर पँचायत मनियर होंगे. इस महोत्सव में जनपद ही नही उत्तर प्रदेश और बिहार के प्रसिद्ध लोक गायक,गायिका शिरकत करेंगे. इसकी जानकारी महोत्सव के संरक्षक उपेंद्र सिंह मुकुन्डि ने दी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’