बांसडीह(बलिया)।
उपजिलाधिकारी अन्नपूर्णा गर्ग आईएएस के समक्ष राशन कार्ड की शिकायत ग्रामीणों द्वारा की गई. मामले को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने पूर्ति निरीक्षक को तत्काल कैम्प लगाकर वंचित लाभार्थियों के नाम फीडिंग करने का निर्देश दिया.
इसी क्रम में बुधवार को बांसडीह ब्लॉक के ग्राम पंचायत पिण्डहरा में राशन कार्ड के लिये खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा कैम्प लगाकर राशनकार्ड से वंचित लाभार्थियों के नाम दर्ज कराए गए. ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राकेश तिवारी छोटे व आपूर्ति निरीक्षक राहुल भारती ने सुबह से ही कैम्प लगाकर व पूरे ग्राम पंचायत में घूम कर छूटे हुए पात्र लाभार्थियों को बुलाकर उनका राशनकार्ड फार्म भरवाया, और फीडिग कराई. आपूर्ति निरीक्षक राहुल भारती ने बताया कि हम प्रत्येक गांव में यह कैम्प लगाकर छूटे हुए पात्र लाभार्थियों को राशनकार्ड उपलब्ध कराएंगे.
पिण्डहरा गाँव मे लगभग सैकड़ो लाभार्थियों को राशनकार्ड की फीडिंग कराई गई. इससे वंचित राशनकार्ड धारको मे संतुष्टि के भाव देखे गए. गांव के कई लोगों ने राशनकार्ड फार्म भरने में ग्रामीणों का सहयोग किया.