बांसडीह : बांसडीह कोतवाली पुलिस ने पांच लोगों के विरुद्ध गैंगेस्टर के तहत कार्रवाई की है.प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गौ तस्करी करने वालों के विरुद्ध यह कार्रवाई की गई है.
प्रभारी निरीक्षक बताया कि क्षेत्र भ्रमण और थाना कार्यालय के अभिलेखों के अनुसार यह एक संगठित गिरोह है, जो क्षेत्र में पशु तस्करी-चोरी में संलिप्त रहता है.
उन्होंने बताया कि इन लोगों के विरुद्ध कोतवाली बांसडीह में कई मुकदमे दर्ज हैं. उनमें ढोंढा नट, गुड्डू नट निवासी मैरिटार कोतवाली बांसडीह, टेनी नट निवासी आदर कोतवाली बांसडीह और सुरेश नट निवासी घोरौली आमघाट थाना बांसडीह रोड शामिल हैं.
प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि इन लोगो के खिलाफ गैंगेस्टर के तहत कार्यवाही की गई हैं.