बलिया से वाराणसी और गोरखपुर जाने के लिए वातानुकूलित बस सेवा शुरू

बलिया। वाराणसी और गोरखपुर जाने के लिए रविवार से वातानुकूलित बस का संचालन शुरू हुआ. सदर विधायक आनंद स्वरूप शुक्ल ने पूजन के बाद हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया. बलिया से वाराणसी को जाने वाली बस रसड़ा, मऊ, आजमगढ़ के रास्ते जायेगी. जिसका किराया 292 रुपये है. वहीं बलिया से गोरखपुर को जाने वाली बस सिकंदरपुर, बेल्थरारोड, सलेमपुर, देवरिया होते हुए जाएगी, जिसका किराया 228 रुपये है.
बस बलिया से दिन में साढ़े बारह बजे चलेगी. वहीं वाराणसी से सुबह छह बजे बलिया के लिए रवाना होगी. वहीं बलिया से गोरखपुर जाने वाली बस शाम चार बजे प्रस्थान करेगी. गोरखपुर से सुबह सात बजे होगी. बलिया से वाराणसी व गोरखपुर को जाने वाली एसी बसों को हरी झंडी दिखाने के बाद विधायक आनंद स्वरूप शुक्ला ने कहा कि बलिया से वातानुकूलित बसें चलाए जाने से परिवहन विभाग के राजस्व में काफी वृद्धि होगी. वहीं आम जनता को दूर-दराज की यात्रा करने में भी सहूलियत होगी. इस मौके पर सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बिंदु प्रसाद ने बताया कि इन दो नई वातानुकूलित बसों का संचालन शुरू होने के साथ ही बलिया डिपो से लखनऊ, नई दिल्ली, इलाहाबाद, गोरखपुर एवं वाराणसी तक जाने के लिए कुल आठ वातानुकूलित बसें हो गई हैं. उन्होंने बताया कि बलिया डिपो का उच्चीकरण कराया जाना है, जिसका जल्द ही टेंडर होने वाला है. उच्चीकरण होने के बाद डिपो पर शौचालय, यात्री विश्रामालय से लेकर तमाम सुविधाएं बढ़ जाएंगी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’