कोरोना महामारी से पीड़ित छात्र छात्राओं की सुध ABVP ने ली

रसड़ा (बलिया) से संतोष सिंह

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने कोरोना काल में छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों के आर्थिक समस्याओं के समाधान के लिये प्राचार्य धनंजय सिंह को सात सूत्री मांग पत्र पत्रक सौंप कर कार्रवाई की मांग की.

पत्रक में कार्यकर्ताओं ने मांग किया कि ऑनलाइन शिक्षा पर शिक्षण शुल्क कम करने ट्यूशन शुल्क के अलावा पुस्तकालय शुल्क पाठ्येत्तर गतिविधियों हेतु दिए लिये जाने वाले हर प्रकार की शुल्क माफ किया जाए. साथ ही चुनाव शुल्क न लेने और शुल्कों को किस्तों में जमा करने के साथ साथ कोई अतिरिक्त शुल्क में वृद्धि न हो.

इस मौके पर तहसील संयोजक कृष्ण कुमार सैनी, नगर मंत्री आदित्य जायसवाल, आशुतोष जायसवाल, खैरुल बशर, विश्वजीत वर्मा, नीरज वर्मा, सत्यप्रकाश चौहान, राहुल ठाकुर आदि उपस्थित रहे.