विद्युत विभाग की टीम के साथ गाली गलौज और मारपीट

मनियर, बलिया। विद्युत चेकिंग के दौरान विद्युत विभाग के टीम से के साथ गाली गलौज एवं मारपीट का मामला प्रकाश में आया है।

 

मामला मनियर थाना क्षेत्र के धसका गांव का है। बुधवार के दिन अवर अभियंता विद्युत उपकेंद्र मनियर कैलाश कुमार राव ने 2 लोगों के विरुद्ध मनियर थाने में सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, गाली गलौज करने, सरकारी दस्तावेज फाड़े जाने,जान से मारने की धमकी देने की तहरीर दी है।

 

तहरीर के आधार पर मनियर पुलिस ने संबंधित धारा में मंतोष एवं अंतोष कुमार पुत्र गण हीरालाल राजभर निवासी धसका थाना मनियर जनपद बलिया के विरुद्ध मुकदमा संबंधित धारा में दर्ज कर लिया है।

इस संदर्भ में जे ई कैलाश कुमार राव से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हमारे कर्मचारी गए थे। मैं भी वहां था। उनके साथ मारपीट की गई है। गाली गलौज भी की गई है तथा सरकारी कागजात फाड़े गए हैं।

 

इस संबंध में एसएचओ मनियर आरआर यादव से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मारपीट नहीं हुई है। धक्का-मुक्की हुई है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

गिरफ्तारी के संबंध में पूछे जाने पर कहा कि अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
(मनियर संवाददाता वीरेंद्र सिंह की खास रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’