![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
अभिजीत तिवारी सत्यम् बने युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव
अनुभव तिवारी गोलू बने जिला अध्यक्ष
बांसडीह, बलिया. युवा कांग्रेस कमेटी के प्रदेश व जिला कार्यकारिणी के चार माह तक ऑनलाइन हुए चुनाव का परिणाम जारी कर दिया गया है. प्रदेश महासचिव पद पर बांसडीह निवासी अभिजीत तिवारी सत्यम व जिलाध्यक्ष पद पर बांसडीह के बड़सरी निवासी अनुभव तिवारी गोलू निर्वाचित हुए हैं.
जिले के चुनाव प्रभारी प्रशांत कुमार तथा कार्यवाहक जिलाध्यक्ष उमाशंकर पाठक ने परिणामों की जानकारी दी.
बताया कि युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव पद पर बांसडीह नगर निवासी अभिजीत तिवारी सत्यम ने 1293 मत पाकर जीत दर्ज की है. वे वर्तमान में भी इस पद पर हैं.
इसी प्रकार बांसडीह क्षेत्र के बड़सरी गांव निवासी अनुभव तिवारी गोलू 1169 मत पाकर युकां के जिलाध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं. वे पूर्व प्रधान व जिला सहकारी बैंक के पूर्व डायरेक्टर अनिल तिवारी के भतीजे हैं.
अनुभव युकां के प्रदेश संयोजक तथा एनएसयूआई के समन्वयक भी रहे हैं. इनके अलावा बांसडीह क्षेत्र के केवरा गांव निवासी श्रीप्रकाश मिश्र जिला उपाध्यक्ष तथा बेलहरी गांव निवासी राजा वैभव सिंह जिला महासचिव चुने गए हैं.
-
बांसडीह से लालबाबू पाण्डेय की रिपोर्ट
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/