आम आदमी पार्टी ने की अस्पतालों में ओपीडी सेवा जल्द बहाल करने की मांग

बलिया, आम आदमी पार्टी के जिला महासचिव राजेश सिंह ने कहा कि सरकार को अविलंब अस्पतालों में ओपीडी शुरू कराना चाहिए. उन्होंने कहा कि हर बुखार और सर्दी करोना नहीं है, ओपीडी सेवा नहीं चलने से  जनता को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हर आदमी को आक्सीजन की जरूरत नहीं है परंतु डॉ बिना देखे ही हर आदमी को आक्सीजन चढ़ाने लग रहें हैं, ये अनियमितता पूरे देश में सरकार के नीति नियंताओं के गलत निर्णय से फ़ैल रहा है.

राजेश सिंह ने मांग की कि तत्काल ओपीडी सेवा बहाल करने का फैसला सरकार करे, सब दो दिन में नियंत्रण में हो जाएगा. आक्सीजन पर्याप्त मात्रा देश और प्रदेश में उपलब्ध है, केवल गलत निर्णय लेने से अफरातफरी मची हुई है.

उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग समाजसेवी और नेता बने फिरते हैं, आज ऐसे लोगों के लिए परीक्षा की घड़ी है, उन्हें इस महामारी में जनता जनार्दन का सहयोग करना चाहिए. यह लोग कोई और मदद नहीं कर सकते तो कम से कम जागरूकता ही फैलाए .

(बलिया से वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE