एक युवक को ट्रक ने रौद दिया

a young man was run over by a truck

एक युवक को  ट्रक ने रौद दिया

बिल्थरारोड (बलिया). उभांव थाना क्षेत्र के बेल्थरा रोड-नगरा राज मार्ग पर स्थित मालीपुर चट्टी के पास सड़क किनारे खड़ा सर्वेश पटेल (25) नामक एक युवक को एक ट्रक ने रौद दिया, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई. घटना गुरुवार की देर शाम की बताई गई है.
मिली जानकारी के अनुसार नगरा थाना क्षेत्र के सर्वेश पटेल पुत्र राजेश पटेल ग्राम सुपापाली निवासी मालीपुर चट्टी के समीप सड़क के किनारे किसी व्यक्ति का इंतजार कर रहा था. तभी नगरा के तरफ से तेज़ रफ़्तार आ रही एक ट्रक की चपेट में आ जाने उसकी मौत हो गई. ट्रक ने रौंदा दिया। सूचना मिलते ही उभांव पुलिस ने ट्रक को अपनी कस्टडी में लेकर उभांव चली गई.  पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’