
रसड़ा, बलिया. रसड़ा क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में नहर की पुलिया के पास गुरुवार की शाम एक साइकिल सवार युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.
मरने वाले युवक की पहचान लगभग 2 वर्ष से कमतैला गांव में किराये के मकान में रह रहे 40 वर्षीय प्रमोद वर्मा पुत्र श्रीराम सिंघासन निवासी वीरपुरा डिहंवा के रूप में की गई.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
जानकारी के अनुसार प्रमोद वर्मा साइकिल से परसिया से कमतैला, अपने किराये के मकान की ओर जा रहा था तभी वह अचानक सड़क पर गिरकर बेहोश हो गया. लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक उसने दम तोड़ दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
युवक की मौत किन परिस्थितियों में हुई यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता लगेगा, लेकिन रहस्मय ढंग से व अचानक युवक की मौत ने ग्रामीणों व पुलिस के लिए कई सवाल खड़े कर दिए है. उधर युवक की मौत के बाद से पत्नी समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
(रसड़ा से संतोष सिंह की रिपोर्ट)