सिकंदरपुर, बलिया. बलिया मार्ग पर पंदह मोड़ के समीप बाइक व पिकअप की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.
जानकारी के अनुसार सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के झोरीडीह गांव निवासी राजेंद्र चौहान (35 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय बलिराम चौहान व आकाश चौहान (16 वर्ष) पुत्र अजय चौहान एक ही बाइक से कौड़िया बनकटा में किसी मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे.
शुक्रवार की शाम को दोनों एक ही बाइक द्वारा वापस अपने गांव जा रहे थे कि पंदह पुलिया के समीप सामने से जा रही पिकअप में इनकी बाइक टकरा गई, जिससे राजेंद्र चौहान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि आकाश गंभीर रूप से घायल हो गया. दुर्घटना की सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी मुरारी मिश्रा ने तत्काल ही घायल को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया, जबकि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. राजेंद्र की मौत से उनके परिजनों में कोहराम मच गया है.
(सिकंदरपुर संवाददाता संतोष शर्मा की रिपोर्ट)