तीन मंजिला मकान की छत से गिरकर एक महिला की मौत

Death

रसडा़, बलिया. नगर स्थित स्टेशन रोड में शुक्रवार की सुबह तीन मंजिला मकान की छत से गिरने से एक महिला गम्भीर रूप से घायल हो गयी. आनन फानन में परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाये जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गयीं.

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार स्टेशन रोड निवासी संध्या 40 वर्ष पति अमित कुमार सुबह तीन मंजिला मकान की छत पर कूड़ा फेंकने गई थी. बरसात में फिसलन के कारण संध्या छत से नीचे गिर गयी. जिससे गम्भीर रूप से घायल हो गयी. परिजन अस्पताल लाये जहां चिकित्सकों ने उन्हें मरा हुआ घोषित कर दिया. परिजन शव को घर लेकर चले गये. मृतक की ससुर रमेश कुमार की तहरीर पर पुलिस शव को कब्जे में ले कर मामले की छानबीन में जुट गयी. संध्या के एक पुत्र एवम पुत्री थी. मौत खबर लगते ही परिजनों में भी कोहराम मच गया. मौत की खबर लगते ही मृतक के मायके वाले भी आ गये थे.

(रसड़ा से संवाददाता संतोष सिंह की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’