
रसड़ा (बलिया)। आज के परिवेश में बढ़ते प्रदूषण को रोकथाम के लिए पौधरोपण अति आवश्यक है. यह पुनीत कार्य बगैर जन सहयोग के सम्भव नहीं है. एक वृक्ष सौ पुत्र के समान है. उपर्युक्त बातें जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार के प्राचार्य कुबेर नाथ सिंह ने डायट परिसर में पौधरोपण के दौरान कही. इस दौरान परिसर में उन्होंने आम, नीम, पीपल आदि दर्जनों पौधों का रोपण कर प्रकृति को हरा भरा रखने के लिए छात्रों के साथ साथ अध्यापकों को संकल्प दिलाया.
कहा कि प्राकृतिक असन्तुलन के कारण ही जीवन के साथ वातावरण दूषित हो रहा है, जो केवल पौधरोपण करके ही दूर किया जा सकता है. कार्यक्रम में बीटीसी प्रशिक्षु छात्रों के साथ बीआरसी के वरिष्ठ सह समन्वयक अंजनी कुमार गुप्ता, दिलीप जायसवाल, शैलेन्द्र प्रताप, शैलेन्द्र, जगजीवन आदि उपस्थित रहे.