रामगढ़ (बलिया)। मोबाइल चार्ज करते समय प्लग में उतरा करेंट, चपेट में आई किशोरी की मौत हो जाने की सूचना है.
हल्दी-सहतवार मार्ग स्थित दुल्हन ब्यूटी पार्लर में कुमारी नंदनी 14 पुत्री सुरेंद्र यादव निवासी हल्दी (मालदह टोला) रविवार की शाम मोबाइल चार्ज कर रही थी. प्लग में करेंट आने से चार्ज करते समय करंट की चपेट में आने से घायल हो गई. परिजनों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.