दो गायों के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

हल्दी,बलिया. पुलिस अधीक्षक बलिया के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी बैरिया के कुशल नेतृत्व में अवैध गोकशी व गो-तस्करी की रोक थाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत हल्दी पुलिस ने शनिवार की रात दो गायों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर रविवार के दिन न्यायालय भेज दिया.

 

हल्दी थाने के उपनिरीक्षक राधेश्याम सरोज अपने हमराही कांस्टेबल प्रवेश चौहान व कांस्टेबल हर्षित पाण्डेय के साथ क्षेत्र के भरसौता गांव में थे. तभी मुखबिर से सूचना मिली कि एक पिकअप में गायों को लादकर वध करने के उद्देश्य से रामगढ़ की तरफ से गायघाट के रास्ते नैनीजोर बिहार प्रान्त से होकर बंगाल ले जा रहे हैं.

सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उपनिरीक्षक अपने हमराहियों के साथ नैनीजोर बिहार मार्ग पर पहुंच गए कि एक पिकअप गायघाट की ओर से आते दिखाई दी, उसके नजदीक आने पर टार्च से इशारा करके रोका गया तो पिकअप चालक वाहन रोकर कर भागने का प्रयास करने लगा. जिसे पुलिस ने घेराबन्दी कर पकड़ लिया.

 

पकड़े गये चालक का नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम संतोष कुमार कन्नौजिया पुत्र स्व0 बंका कन्नौजिया ,निवासी रामगढ़ बलिहार,थाना हल्दी,जिला बलिया बताया.

 

पुलिस ने बताया कि पकड़े गये व्यक्ति से कड़ाई से पूछताछ किया गया तो उसने बताया है कि पिकअप नं0 UP60BT0092 से दो गाय सस्ते मूल्य पर खरीद कर बध करने हेतु बिहार प्रान्त नैनीजोर के रास्ते से होकर बंगाल ले जा रहा था. पिकअप के अन्दर देखा गया तो दो जर्सी गायें मुंह एवं चारों पैर रस्सी से बंधी पड़ी थी. पकड़े गये व्यक्ति पर धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम व धारा 11 पशु क्रुरता अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर रविवार को न्यायालय भेज दिया गया. वाहन को धारा 207 एमवी एक्ट के अंतर्गत सीज कर दिया गया.

(हल्दी से आरके की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’