बालू लदी डम्पर ने बिजली के पोल में मारा टक्कर, बिजली व्यवस्था हुई ध्वस्त

A seven-day special camp was organized by the National Service Scheme Unit in JNCU, the Vice Chancellor inaugurated it.
बालू लदी डम्पर ने बिजली के पोल में मारा टक्कर, बिजली व्यवस्था हुई ध्वस्त

Please LIKE and FOLLOW बलिया LIVE on FACEBOOK page  https://www.facebook.com/ballialivenews

 आशीष दुबे, बलिया

भरौली चौराहे पर बालू लदी एक डम्पर ने बिजली के पोल में टक्कर मार दिया. जिससे पोल टुट गया. घटना के वक्त बिजली भी चालू था. संयोग अच्छा था कि कोई बड़ी घटना नहीं हुई. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो बालू लदा डम्पर बक्सर से बलिया की तरफ जा रहा था.

वह गलत लेन से बलियां की तरफ घुस गया था. चौराहे पर तैनात सिपाही ने उसे पीछे जाकर सही लेन से आने के लिए कहा. पीछे जाते वक्त ट्रक ने पोल में टक्कर मार दिया जिससे पोल झुक गया और केबल का तार डम्पर में फंस गया.

जबकि डम्फर के ड्राइवर ने बताया कि मैं इस रुट पर पहली बार आ रहा हूं मुझे लगा कि इसी रुट से बलिया की तरफ जाना है, मेरी ग़लती पर पुलिस ने मेरा लुकिंग ग्लास मार कर तोड़ दिया जिससे बैक करते समय दिखाई नहीं दिया.

सुबह में जब टक्कर हुई उस समय बिजली भी चालू थी और गनीमत था कि तार केबल का लगा था, संयोग से क्षेत्रीय लाइनमैन भी वहीं चाय पी रहा था. जैसे ही टक्कर हुई लाइनमैन ने सबस्टेशन से बिजली कटवा दी.

वरना बड़ा हादसा हो सकता था. पोल टूटने की वजह से 440 वोल्ट का तार एन एच पर लटकने लगा जिसे लाइन मैन ने काट कर अलग कर दिया. तार कटने की वजह से भरौली चौराहे सहित सैकड़ों घरों की बिजली व्यवस्था ध्वस्त हो गई.

 

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_

Facebook: https://www.facebook.com/ballialivenews 

Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/

Website: https://ballialive.in/

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.

https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’