मनुष्य तन पाकर सत्संग को जाने वाला व्यक्ति बड़भागी है- पंडित अरविंद द्विवेदी

रेवती, बलिया. स्थानीय नगर पंचायत के उत्तर टोला स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में चल रहे नौ दिवसीय श्री राम चरित पाठ ज्ञान यज्ञ के छठे दिन गोपालगंज बिहार से पधारे मानस मर्मज्ञ पंडित अरविंद द्विवेदी जी महाराज ने कहा कि हनुमान जी से बड़भागी कोई नहीं है.

 

उन्होंने कहा कि मनुष्य तन पाकर सत्संग को जाने वाला व्यक्ति बड़भागी है. सत्संग में जाकर भगवान के तरफ जिस व्यक्ति के कदम बढ़ जाते हैं वह व्यक्ति अति बड़भागी है. भगवान के कदम जिस भक्तों की तरफ बड़े वह अति बड़भागी है. जैसे देवी अहिल्या के उद्धार के लिए प्रभु के कदम उनकी तरफ बढ़े थे.

 

पंडित अरविंद शास्त्री ने कहा कि भगवान के कार्य के लिए जो जीव अपने तन का त्याग करें वह परम बड़भागी होता है. जैसे कि प्रभु श्रीराम के कार्य के लिए जटायु ने अपने तन का त्याग कर दिया था. मानस मर्मज्ञ पंडित अरविंद द्विवेदी ने कहा कि “हनुमान सब नहीं बड़भागी, नहीं कोऊ राम चरण अनुरागी” हनुमान जी महाराज से बड़भागी कोई नहीं है. कहा कि मनुष्य को सत्संग करना चाहिए तथा इस दौरान हो रही भगवान कथा को मन क्रम वचन को शुद्ध रखते हुए आत्मसात करना चाहिए.

 

यज्ञ आचार्य पंडित सुनील पांडेय शास्त्री ने संगीत पूर्ण भागवत कथा भक्तों को सुनाया। कार्यक्रम को सफल बनाने में पुष्पराज तिवारी “पप्पू”, काशीनाथ राय, राधामोहन राय, विक्रमा राय सहित अन्य लोग लगे रहे.

 

(रेवती संवाददाता पुष्पेन्द्र तिवारी’सिंधू’की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’